अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, परिवार में पसरा मातम

देवरी : थाना क्षेत्र के मंडरो बरवाबाद मोड़ के पास बुधवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जमुआ थाना क्षेत्र के कुरहोबिन्दो गांव निवासी भागीरथ तुरी के 30 वर्षीय पुत्र संजय पुरी के रूप में की गई। बताया गया कि युवक खिजुरी से अपना घर जा रहा था इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना पर देवरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। इधर गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए शव को गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया।

घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक युवक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। उसके पिता मजदूर हैं जिनपर अब पूरे परिवार का बोझ आ गया है।