जयंती पर बंगाली एसोसिएशन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को किया नमन

गिरिडीह : महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती शनिवार को गिरिडीह में धूमधाम से मनाई गई. बंगाली एसोसिएशन के द्वारा भी नेताजी के 125 वीं जयंती मौके पर मकतपुर चौक से प्रभात फेरी निकाली गई. इसके बाद प्रभात फेरी शहर के प्रमुख मार्ग होते हुए नेताजी चौक पहुंची जहां उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रभातफेरी में स्कूली बच्चे भी शामिल थे।

मौके पर शैवाल कुमार घोष, डाक्टर निशित रंजन राय, अमीत डे, सुजीत मित्रा, राणा सामन्तो देवु कुमार, डॉक्टर तारक नाथ देव, दुलार चौधरी, देवव्रत चटर्जी, लालटू बनर्जी, सोमनाथ बनर्जी, असीम डे आदि उपस्थित थे।