बेको पथ पुर्णनिर्माण योजना का विधायक ने किया शिलान्यास,15 पंचायत के ग्रामीणों को मिलेगा लाभ।

बागोदर – बेको पथ की चौड़ीकरण मजबूतीकरण व पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास बगोदर विधायक विनोद सिंह ने सोमवार को किया।15 पंचायतों की जीवन रेखा कही जाने वाली सबसे लंबी ग्रामीण सड़क के शिलान्यास से ग्रामीणों मे हर्ष का माहौल है। शिलान्यास मौके पर विधायक विनोद सिंह ने कहा कि सड़क वर्ष 2000 में बनाई गई थी जो अब काफी जर्जर अवस्था मे है,

उन्होंने कहा कि कोरोना काल के कारण इस वर्ष अबतक विकास कार्य नही हो पाए हैं, , पुरानी कई ग्रामीण सड़के हैं जिन्हें मरम्मती की आवश्यकता है। उन्होंने संवेदक को गुणवत्ता के आधार पर और निर्धारित अवधि में रोड निर्माण कार्य को पूरा करने की बात कही है। मौके पर प्रखंड प्रमुख मुस्ताक अंसारी, जिप सदस्य गजेंद्र महतो, सरिता देवी, उप प्रमुख सरिता साव, पूर्व जिप सदस्य मनोज पांडेय, इंनौस नेता संदीप जायसवाल, भाकपा माले नेता पवन महतो, प्रो अशोक यादव, रामेश्वर यादव, पूरन कुमार महतो, मुखिया प्रतिनिधि अमजद मल्लिक, अरशद खान, मुखिया महेश कुमार, अनवर अंसारी, सदाकत अंसारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.