गावां : बीडीओ मधु कुमारी ने शुक्रवार को गावां प्लस टू हाई स्कूल में आयोजित वैक्सीनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दी। उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर में साफ सफाई नहीं रहने पर स्कूल प्रबंधक को कड़ी फटकार लगाई और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर में स्वास्थ्यकर्मियों को शारीरिक दूरी बनाए रखने की बात कही। कहा कि कोरोना वैक्सीसन पूरी तरह से सुरक्षित व कारगर है। सभी युवा वर्ग के लोग आगे बढ़कर वैक्सीन ले। वर्तमान समय में वैक्सीन ही आम नागरिकों के सुरक्षा कवच है।