हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग को ले बरनवाल सेवा समिति ने निकाला आक्रोश मार्च, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

गावां : तिसरी प्रखंड के पदनाटांड़ निवासी चंदन और अंशु बरनवाल के मुख्य हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर गावां प्रखंड बरनवाल सेवा समिति के द्वारा गुरुवार को गावां बाजार में आक्रोश मार्च निकाल कर पुलिस के खिलाफ विरोध जताया गया। मार्च के बाद एक बैठक कर आगे की रणनीति भी बनाई गई और बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया।

 

प्रखंड अध्यक्ष दुर्गालाल बरनवाल ने कहा कि अंशु और चंदन बरनवाल की हत्या खैरा और तिसरी पुलिस के लापरवाही से हुई है। यदि पुलिस दोनों के गायब होने के बाद सक्रियता दिखाती तो आज दोनों व्यवसाय बंधु जिंदा होते। उन्होंने राज्य सरकार से पीड़ित परिवार के आश्रितों को सरकारी नौकरी एवं 50-50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की। कहा कि शीघ्र ही चंदन और अंशु बरनवाल के मुख्य हत्यारोपी पीर बाबा उर्फ प्रभाकर मंडल की गिरफ्तारी नहीं होती है तो पुलिस के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जएगा।
मौके पर प्रखंड सचिव संदीप बरनवाल, कोषाध्यक्ष भगवान दास बरनवाल, अमित बरनवाल, प्रदीप बरनवाल, सोनू बरनवाल, जीतू लाल बरनवाल, गुड्डू बरनवाल, आशीष बरनवाल, सोनू बरनवाल, मनीष बरनवाल, अनिल बरनवाल समेत कई उपस्थित थे।