बरनवाल समाज द्वारा सामूहिक वनभोज का किया गया आयोजन, एकता पर दिया गया बल

गावां : गावां प्रखंड मुख्यालय में नववर्ष के शुभ अवसर पर बरनवाल समाज द्वारा वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन गावां प्रखंड मुख्यालय से एक किलोमीटर दूर हदहोदवा में किया गया। जिसमें समाज के सभी लोग उपस्थित हुए। इस दौरान वनभोज मिलन समारोह के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के अध्यक्ष भगवान दास बरनवाल ने कहा कि सामुहिक वनभोज से समाज में एकता और नई ऊर्जा का संचार होगा। समाज की उन्नति और विकास के लिए बरनवाल समाज के सभी सदस्यों को शिक्षित होना और बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बरनवाल समाज द्वारा यह कार्यक्रम गावां में पहली बार आयोजन किया गया है। सम्मेलन में सुनील बरनवाल, अनिरुद्ध बरनवाल, रिंकू बरनवाल, पप्पू बरनवाल, मंटू बरनवाल, बबलू बरनवाल, दिनेश बरनवाल, राजेन्द्र बरनवाल, सुबोध कुमार, निक्की बरनवाल, नीलम बरनवाल, बबली बरनवाल, उषा बरनवाल, पुनम बरनवाल, सिंपी बर्णवाल, सलोनी कुमारी, सोनी कुमारी समेत सैकड़ो महिला व पुरुष उपस्थित थे।