बेंगाबाद पुलिस ने नावाडीह से एक घर से बरामद किया विस्फोटक,गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कारवाई।

बेंगाबाद : बेंगाबाद थाना इलाके के नावाडीह से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक (जिलेटिन) बरामद किया है. विस्फोटक नावाडीह निवासी टिंकू आलम के घर से बरामद किया गया है. रविवार की शाम को हुई इस छापेमारी के दौरान ड्रिल मशीन भी बरामद की गई. यह कार्रवाई थाना प्रभारी कमलेश पासवान की अगुवाई में हुई. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है और बरामद जिलेटिन कहां से लाया गया था इसका भी पता लगाया जा रहा है।

गौरतलब है कि बेंगाबाद क्षेत्र में अवैध पत्थर माइंस में इस तरह के जिलेटिन का उपयोग किया जाता रहा है इसके पूर्व भी बेंगाबाद क्षेत्र में भारी मात्रा में पुलिस ने जिलेटिन बरामद किया था ।