गिरिडीह : शहरी क्षेत्र के नगीना सिंह रोड स्थित बाल विद्या मंदिर का भवन जर्जर हो गया है. विद्यालय का भवन जर्जर हो जाने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं इसके जीर्णोद्धार को लेकर अबतक प्रशासन या विभागीय स्तर पर अबतक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है.
बरसात के कारण स्कूल भवन की छत से पानी का रिसाव होता रहता है. हालत यह है कि अब छत का हिस्सा टूट कर गिरने लगा है. हालांकि गनीमत ये है कि covid के कारण स्कूल में बच्चे अभी नहीं आ रहे हैं. सोमवार को इस मामले को लेकर प्रबंध समिति की एक बैठक हुई जिसमें स्कूल भवन की जर्जर स्थिति को लेकर विचार विमर्श किया गया.
मौके पर प्रबंधन समिति सदस्यों ने निर्णय लिया कि इस मुद्दे पर शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन जर्जर स्कूल भवन के जीर्णोद्धार को लेकर मांग पत्र सौंपा जाएगा.