प्रधान गुरुद्वारा में धूमधाम से मनाया गया बैसाखी पर्व, शब्द कीर्तन और लंगर का हुआ आयोजन

गिरिडीह : शहर के स्टेशन रोड स्थित प्रधान गुरुद्वारा में शनिवार को बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर रागी जत्था के द्वारा शब्द कीर्तन का आयोजन किया गया जिसे सुनकर सिख संगत निहाल हो गया . वहीं पर्व पर गुरुद्वारा में लंगर का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू समेत काफी संख्या में सिख समुदाय के लोग उपस्थित थे. बताया गया कि बैसाखी पर्व पर अखंड पाठ का आयोजन किया गया था. 48 घंटे तक चल अखंड पाठ का समापन आज हो गया. बताया गया कि बैसाखी सिख समुदाय का एक बड़ा पर्व है जिसे बेहद ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है.

 

वैशाखी के दिन ही सिखों के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी. सिख धर्म के दसवें गुरु गुरुगोविद सिंह ने 1699 ई. में बैशाखी के दिन पंजाब के आनंदपुर साहिब में पंजप्यारों के शीश मांगकर खालसा पंथ की स्थापना की. साथ ही लोगों को जुल्म के खिलाफ लड़ने, मजलूमों व कमजोरों की रक्षा करने की सीख दी.