बगोदर विधायक ने कोविड-19 को लेकर जागरूकता वाहन किया रवाना

गिरिडीह : बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने बुधवार को CHC बिरनी से गिरिडीह जिला प्रशासन के सहयोग से COVID CARE वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।विधायक विनोद सिंह ने इस बाबत बताया कि COVID CARE वाहन में रैपिड टेस्ट, मेंडिसिन किट, वैक्सिनेशन हेतु रजिस्ट्रेशन, ऑक्सिजन लेबल जांच, सुगर टेस्ट, व टेलीमेडिसिन के तहत चिकित्सीय परामर्श आदि की सुविधा होगी।

यह वैन लोगो को जाँच, वैक्सिनेशन और जागरूकता हेतु प्रोत्साहित करेगी। इस मौके पर अंचलाधिकारी बिरनी, चिकित्सा प्रभारी, पूर्व प्रमुख सीता राम सिंह, रामु बैठा,संतोष कुमार, राजेश विश्वकर्मा व CSC की टीम उपस्थित थी।