गिरिडीह : गुरुवार को नया परिसदन भवन में आजसू पार्टी जिला समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में गोमिया विधायक सह गिरिडीह प्रभारी लंबोदर महतो उपस्थित हुए ।बैठक में आगामी 29 दिसंबर 2020 को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।इसके लिये विधायक लंबोदर महतो द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया गया ।मौके पर लंबोदर महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार सभी मोर्चे पर विफल है ।झामुमो महागठबंधन ने चुनाव में जितनी भी घोषणाये की थी सरकार बनने के बाद जनता से किऐ गये वादे भुल गयी है। सरकार को जनता से किऐ वादे याल दिलवाने के लिऐ आजसू पार्टी विश्वासघात दिवस मना रही है।कार्यक्रम में नवनियुक्त केंद्रीय सचिव अर्जुन बैठक ,जिला उपाध्यक्ष मोशाहबाज आलम, सत्य नारायण दास, दिनेश राणा, छक्कन महतो ने अपने संबोधन में पूरी शक्ति के साथ कार्यक्रम सफल बनाने का संकल्प लिया है।
बैठक में गिरिडीह मेराज आलम ,प्रकाश पंडित, गिरिडीह केंद्रीय कमेटी सदस्य बाबू बंगाली, मनीष यादव ,गिरिडीह प्रखंड दीपक पांडे ,सदस्य कंपू यादव, सचिव अनूप पांडे,अजीत यादव, गौतम सुरेश चंद्रवंशी , विशाल वर्मा ,गोकुल नारायण सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।