गिरिडीह : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के मौके पर गिरिडीह समाहरणालय से बुधवार को जिला परिवहन विभाग द्वारा जागरूकता रथ निकाला गया. जागरूकता रथ को गिरिडीह विधायक सुदीव्य कुमार और उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
मौके पर विधायक ने कहा कि लोगों में ट्रैफिक नियम के प्रति जागरूकता लाने के लिए सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया है. शहरवासी अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें.
वहीं उपायुक्त ने भी लोगों को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील की. इस मौके पर डीटीओ रोहित सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा मौजूद थी.