राज टेलीकॉम में उपलब्ध है Mi 10i, 5G के साथ अन्य फीचर्स से है लैस

गिरिडीह : नए साल में नई टेक्नोलॉजी की मोबाइल लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी ख़बर है। अब आप 5 जी कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला मोबाइल ले सकते हैं। वो भी अपने शहर गिरिडीह में, जी हां, शहर के बरगंडा और स्टेशन रोड स्थित राज टेलिकॉम से आप मोबाइल ले सकते हैं। यहां शुक्रवार को लांच हुए Mi 10i की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। नए साल में लॉन्च हुए इस मोबाइल की खासियत यह है कि इसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसमें आपकी फोटो आएगी और भी सुंदर।

इसके साथ ही यह फोन 5जी सपोर्टेड है। यानि कि आने वाले समय में 5 जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर पाएंगे। इस फोन के साथ साथ आपके बजट और फाइनेंस की सुविधा के साथ अन्य भी कई मोबाईल फोन हैं जिसे आप राज टेलिकॉम से ले सकते हैं।