प्रवासी मजदूर से भरा ऑटो रिक्शा दुर्घटना का हुआ शिकार, एक प्रवासी मजदूर की हुई मौत

गिरीडीह: डूमरी मुख्य मार्ग के कठवारा-बराकर के पास प्रवासी मजदूरों से भरा एक ऑटो रिक्शा पलट कर दुर्घटना का शिकार हो गया।दुर्घटना में एक प्रवासी मजदूर की मौत सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गया।मृतक प्रवासी मजदूर का नाम सूरज मंडल बताया जा रहा है।जबकि इस दुर्घटना में दो मजदूर,एक महिला घायल है।सभी को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल गिरीडीह ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

सभी प्रवासी मजदूर डुमरी प्रखंड के जितकुंडी गांव के रहनेवाले थे।और मुम्बई जाने के लिए ऑटो रिक्शा से गिरीडीह ट्रेन पकड़ने आ रहे थे।