तिसरी : थाना क्षेत्र के सिंघो में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में 108 एंबुलेंस सेवा से घायल वृद्धा को तिसरी स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया. इसी दौरान गिरिडीह लाने के दरम्यान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतका सिंघो निवासी अजोला देवी थी.
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार अजोला देवी गुमगी से बस द्वारा अपने घर सिंघो जा रही थी. सिंघो में बस से उतरकर वह सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान गांवा की ओर से आ रही एक तेज रफ़्तार ऑटो ने टक्कर मार दी. मौत के बाद गिरिडीह सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद पुलिस द्वारा ऑटो को जब्त कर लिया गया है. वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है.