गिरिडीह : रंजित साव हत्या मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी जावेद के घर शनिवार को कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई. इस दौरान दंडाधिकारी की मौजूदगी में आरोपी के निर्माणाधीन घर को तोड़ कर. घर में रखे सामान जब्त कर लिए गये.
गौरतलब है कि बीते 18 दिसम्बर को महेशलुंडी गांव के रंजित साव की हत्या उसके ही दोस्तों ने कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने पहले ही एक आरोपी मोकिम को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं मुख्य आरोपी जावेद घटना के बाद से फरार है. कुर्की जब्ती की कार्रवाई में थाना प्रभारी विनय राम समेत अन्य पुलिस जवान मौजूद थे.