गिरिडीह : मिस्ड कॉल को लेकर शुरू हुए विवाद में बुधवार की दोपहर पचम्बा थाना क्षेत्र के छह नम्बर और पेसराबहियार के लोगों के बीच जमकर पत्थरबाजी हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नीतीश कुमार सदलबल मौके पर पहुंचे तबतक मामला शांत हो चुका था।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बुधवार दोपहर दोनों पक्षों से जमकर पत्थरबाजी हुई। पत्थरबाजी के क्रम में कुछ लोगों के घरों में लगे खिड़की के शीशे व एलबेस्टर शीट टूट गया। वहीं कुछ युवकों के जख्मी होने की भी सूचना है।
गौरतलब है कि पिछले 2 दिनों से मिस्ड कॉल के कारण दो पक्षों में विवाद छिड़ा हुआ है। घटना को लेकर छह नम्बर के एक पक्ष के द्वारा पचम्बा थाना पुलिस को आवेदन भी दिए जाने की सूचना है। पुलिस ने जांच करना शुरू ही किया था कि बुधवार की दोपहर यह मामला हो गया। फिलहाल पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है।