पिहरा में शिक्षकों की कमी को ले बीईईओ को दिया गया आवेदन

गावां : गावां प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय पिहरा के अभिभावकों व प्रबंध समिति के सदस्यों ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को आवेदन देकर विद्यालय में शिक्षकों को पदस्थापित करने की मांग की है। आवेदन में ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में लगभग 400 बच्चे नामांकित हैं वहीं विद्यालय में शिक्षकों की संख्या मात्र 04 है जो शिक्षा अधिकार अधीनियम का घोर उल्लंघन है। उक्त विद्यालय संकुल केन्द्र है जहां हर प्रकार की शैक्षिक गतिविधियों का संचालन भी होना है लेकिन शिक्षकों के नहीं रहने से विद्यालय में शिक्षण कार्य काफी प्रभावित हो रहा है
अभिभावकों ने शीघ्र विद्यालय में शिक्षकों के पदस्थापन की मांग की है।

आवेदन में प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनंत कुमार, पप्पु यादव, मौजी महतो, संजय सिंह,बालेश्वर प्रसाद यादव,मो. युसूफ,रंधीर कुमार मनोज यादव,संजु देवी,ममता देवी आरती देवी,विमला देवी एवम संगीता देवी समेत दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।