सिटी केयर हॉस्पिटल में कल होगा अपेंडिक्स, हर्निया और हाइड्रोसिल का निःशुल्क जांच

गिरिडीह : शहर के मोहनपुर-पचम्बा रोड के शिवपुरी कॉलोनी स्थित सिटी केयर हॉस्पिटल में रविवार 5 सितम्बर को निःशुल्क अपेंडिक्स, हर्निया और हाइड्रोसिल जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इस बाबत शनिवार को सिटी केयर हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ समीर राज चौधरी ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निःशुल्क कैम्प प्रथम सौ लोगों के लिए आयोजित किया गया है। जिन जरूरतमंदों को आवश्यकता हो वे 7091100502 पर कॉल कर या 9709075925 पर व्हाट्सऐप नम्बर पर अपना नाम और पता भेजकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

 

श्री चौधरी ने बताया कि दोपहर के 1 बजे से 3 बजे तक इस निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया है। जरूरतमंद लोग इसका अवश्य लाभ उठाएं।