पुलिस वैन पर असामाजिक तत्वों ने किया पथराव, बाल बाल बचे थानेदार और पुलिस जवान

गावां : गावां थाना क्षेत्र के माल्डा मस्जिद चौक के पास गुरुवार की देर शाम गावां थाना पुलिस वाहन पर कुछ असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा पथराव कर दिया गया। घटना में थानेदार सूरज कुमार समेत सभी पुलिस जवान बाल बाल बच गए। लेकिन वाहन के फाटक पर कई जगह खरोच आ गए हैं।

बताया जाता है कि गावां थाना प्रभारी सूरज कुमार गुरुवार की शाम चक गांव से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के प्रोटोकॉल का जायजा लेकर वापस थाना लौट रहे थे। इसी बीच पहले से माल्डा मस्जिद चौक के पास घात लगाकर दस-पंद्रह की संख्या में लोग खड़े थे और जैसे ही पुलिस का वाहन मस्जिद चौक के पास पहुंचा तो अचानक पथराव कर दिया गया। पथराव से वाहन के फाटक पर कई जगह खरोच आ गया और सभी पुलिस जवान बाल बाल बच गए और पुलिस के सड़क पर उतरते ही सभी लोग भाग खड़े हुए। इस संबंध में थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि पुलिस वाहन पर पथराव करने वाले लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दोषियों को किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जाएगा। समाचार लिखे जाने तक पूरे माल्डा बाजार को पुलिस के छावनी में तब्दील कर दिया गया है।