पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
गिरिडीह: गिरिडीह का बस स्टैंड इन दिनों असामाजिक तत्वों का अड्डा बन के रह गया है। बस स्टैंड में आए दिन यात्रियों से छीनतई की घटना आम बात है लेकिन अब असामाजिक तत्व के लोग स्टैंड के वाहन चालकों के साथ भी मारपीट कर उनके रुपए छीनने लगे हैंँ शनिवार को मां वैष्णो देवी बस के चालक लक्ष्मी साव के साथ असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर पच्चीस सौ रुपया छीन लिया।
घटना को लेकर बस संचालक ने नगर थाना में आवेदन दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।