चौधरी कांपलेक्स में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

गिरिडीह : युवाओं में देशभक्ति और क्रांति घोलने वाले सुभाष चंद्र बोस जी की 125 वीं जयंती शनिवार को बोड़ों स्थित चौधरी कांपलेक्स में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा युवाओं के द्वारा मनाई गई. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित कर एवं दीप जलाकर उनको नमन किया.

इस बाबत भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ शैलेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस कि नेता जी ने पूरा जीवन देश और देशवासियों के लिए समर्पित कर दिया। आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी ने नौजवानों में देशभक्ति का अलाव जगाया। देश और ऐसे महापुरुषों के जन्म भूमि में पैदा हुए जिन्होंने अपना पूरा जीवन भारत माता के लिए कुर्बान कर दिया। हम सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

कार्यक्रम में भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ शैलेंद्र कुमार चौधरी, पूर्व जिला मंत्री सुनील सिंह, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष सदानंद प्रसाद वर्मा, सत्येंद्र कुमार, अंशु सिंह, डब्लू कुमार, आकाश, आनंद, राहुल, मदन मोहन, अंकित, आलोक सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित हुए।