पशु स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, जांच के साथ पशुपालकों को किया गया जागरूक

गिरिडीह : झारखंड सरकार के निर्देश पर सदर प्रखंड के तेलोडीह पंचायत में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के द्वारा पशु स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग सैकड़ों गाय ,बैल,बकरी की अनेक बीमारियों की दवाइयां मुफ्त में उपलब्ध कराई गई।

इस संबंध में प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ अनुप विलियम लकड़ा ने बताया की ग्रामीणों को पशुओं में होने वाली कई बीमारियों तथा उससे होने वाले नुकसान और उनका उपचार हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया तथा लोगों को कृत्रिम गर्भाधान के प्रति जागरूक भी किया गया।