आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों ने छात्र के शव के साथ टावर चौक किया जाम, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

गिरिडीह : शहर के कृष्णा नगर निवासी इंजीनियरिंग के छात्र विशाल सिंह का अधजला शव मिलने के बाद शहर भर में आक्रोश है। हत्याकांड के चंद घंटे बाद मंगलवार की शाम शहर के टावर चौक पर मृतक विशाल के शव के साथ परिजनों और स्थानीय लोगों ने जाम कर जमकर नारेबाजी की। सड़क जाम होने के कारण पूरे चौक में गाड़ियों का परिचालन ठप हो गया। इस दौरान कई जनप्रतिनिधि समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग व मृतक छात्र के परिजन टॉवर चौक पर जमा रहे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इधर लोगों द्वारा टॉवर चौक जाम किए जाने की सूचना पाकर फौरन एसडीएम विशालदीप खलको, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, बेंगाबाद थाना प्रभारी शशिकांत सिंह भी जवानों के साथ टावर चौक पहुंचें और आक्रोशित लोगों से वार्ता की। मौके पर एसडीएम ने कहा कि घटना को लेकर वे भी दुखी हैं पुलिस इस मामले में जांच कर रही है जल्द ही आरोपी पुलिस के पकड़ में होंगे। उन्होंने आमजनों से सड़क जाम हटाने की अपील करते हुए कहा कि पुलिस जल्द मामले में कार्रवाई कर आरोपियों को सजा दिलाने की काम करेगी।