मनमाना किराया की सूचना पर एंबुलेंस जांच को निकले अधिकारी,सरकारी दर से ज्यादा भाड़ा वसूलने पर कार्रवाई की दी चेतावनी

गिरिडीह : कोरोना संकट में एंबुलेंस चालकों के द्वारा मरीजों से मनमाना भाङा वसूले जाने की सूचना पर डीसी राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी धीरेंद्र कुमार व ड्रग इंस्पेक्टर अमित कुमार ने एंबुलेंस चालकों से कङाई से पुछताछ किया और प्राईवेट एंबुलेंस की जांच की. इस बाबत कार्यपालक दंडाधिकारी ने धीरेंद्र कुमार ने कहा की सरकार द्वारा तय दर से अधिक की भाड़ा लेने वाले एंबुलेंस मालिकों व चालको पर प्रशासन की नजर है। इसी को लेकर शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न एंबुलेंस का जांच कर उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित राशि लेने की हिदायत की गई.उन्होंने बताया की सरकार द्वारा 10 किलोमीटर के अंतर्गत कुल भाड़ा

500 तय किया गया है और उससे अधिक दूरी जाने पर पर किलोमीटर के हिसाब से 12 रूपये प्रति किलोमीटर निर्धारित किया गया. साथ ही 500 रूपये पीपीईकीट के लिए और 200 रुपए सैनेटाइजर के लिए राशि निर्धारित की गई है. लेकिन कुछ एंबुलेंस मनमानी ढंग से मरीजों से भाङा वसूल रहे हैं.उन्होंने एंबुलेंस संचालकों को निर्देश दिया कि तय भाड़ा से अधिक वसूली करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा कार्यपालक दंडाधिकारी और ड्रग इस्पेक्टर ने नवजीवन नर्सिंग होम के बगल में संचालित सभी दवा दुकानों की जांच की. इस दौरान वर्तमान समय में जरूरतमंद दवाइयों के स्टोक की जांच भी किया।