भाकपा माले ने दी आंदोलन की चैतावनी
गावां : प्रखंड अंतर्गत पिहरा पिश्चमी के ग्राम जगदीशपुर में बिजली विभाग पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों नें बताया की कई सालों से यह गाँव अंधेरे में है किन्तु सिर्फ बिजली के खम्भे और तार खिंचकर हमलोगों को 25 से 30 हजार का बिजली बिल का चिट्टा – पुर्जा थमाने का काम किया गया.
इधर ग्रामीणों से मिलने के बाद भाकपा माले नेता सकलदेव यादव ने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि गरीबों के साथ दुर्व्यवहार किया गया तो भाकपा माले कभी बर्दास्त नहीं करेगी. कोरोना महामारी से गरीबों को दो वक्त रोटी नसीब नहीं हो रही है वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा 25 – 30 हजार का फर्जी बिल लाकर के गरीबों के ऊपर थोपा जा रहा है. कहा कि गांव को बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा अंधेरे से निकाला जाए और समय पर बिजली देने का काम किया जाय, नहीं तो भाकपा माले उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी.