ज़मीन पर दूसरे द्वारा प्रधानमंत्री आवास बनाये जाने का लगाया आरोप, सौंपा आवेदन

गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लेदा पंचायत के बाघमारा गांव निवासी भुनेश्वर तुरी ने उपायुक्त को आवेदन देकर जबरन दूसरे द्वारा उनके ज़मीन पर प्रधानमंत्री आवास बनाये जाने से रोक लगाए जाने की मांग की है।

भुनेश्वर तुरी का आरोप है कि 1986-87 में बंदोबस्ती से उनके पिता फागु तुरी को सिंदवरिया पंचायत के कुरुमडीहा में ज़मीन मिली थी। जिसमें वे काफी दिनों से खेती बारी करते आ रहे हैं। मगर उनके जमीन पर अब जबरन दूसरे लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर का निर्माण करवा रहे हैं। भुनेश्वर तुरी ने इस संदर्भ में आवेदन सौंपकर काम पर रोक लगाते हुए न्याय की मांग की है। बताया कि अगर ऐसा नहीं होता है तो 15 जनवरी से अनशन करेंगे।