“आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार” कार्यक्रम को सफल बनाने पर की गई चर्चा
गिरिडीह : अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह द्वारा रविवार को जमुआ प्रखंड के मंग्लो गांव में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. बैठक का संचालन किशुन महतो ने किया. गोष्ठी में जमुआ प्रखंड में “आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार” कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गई.
इस बाबत गायत्री शक्तिपीठ के प्रकाश मंडल ने कहा कि महाकुंभ के अवसर पर गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा पूरे देश के 10लाख घरों में हरिद्वार का गंगा जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि घरों में देव स्थापना की जाएगी.जिन घरों में देव स्थापना की जाऐगी प्रत्येक को गायत्री महामंत्र की उपासना का संकल्प करवाया जाएगा.
बताया कि जमुआ प्रखंड के 11 गांव के 24-24 घरों में यह कार्यक्रम करवाने का संकल्प लिया गया है. विचार गोष्ठी में बिष्णु नारायण वर्मा,नरेश प्रसाद यादव,नारायण महतो,बद्री शर्मा शैलेंद्र प्रसाद वर्मा आदि लोग उपस्थित थे.