अखिल भारतीय गायत्री परिवार सदस्यों ने किया रक्तदान, 50 यूनिट हुआ रक्त संग्रह

गिरिडीह : अखिल भारतीय गायत्री परिवार द्वारा सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर में गायत्री परिवार के लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया ।इस दौरान 50 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया मौके पर रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इस बाबत गायत्री परिवार से जुड़े लोगों ने कहा कि अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार द्वारा पूरे झारखंड के सभी जिला मुख्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है ।परिवार विगत कई वर्षों से अभियान चला रही है कि लोग स्वेच्छा से रक्तदान अभियान से जुड़े।

 

शिविर के सफल संचालन में गायत्री परिवार से जुड़े दर्शन पंडित, नागेन्द्र चौधरी, तुलसी पंडित, अरुण कुमार, सुरेंद्र प्रसाद यादव, नरेश यादव, जयप्रकाश राम , पत्रकार सह अधिवक्ता आलोक रंजन ,अनिल कुमार ,विजय चौधरी ,सरिता शाह, रामसागर सिंह, पंकज कुमार ,बुद्ध प्रसाद वर्मा ,प्रकाश मंडल ,रेखा देवी एवं महिला मंडल के सदस्यों ने भरपूर सहयोग दिया।