गावां के चेरवा में अखंड कीर्तन का हुआ समापन

गावां : गावां प्रखंड स्थित सेरुआ पंचायत के चेरवा जमामो मंदिर में आयोजित 12 घंटे का अखंड कीर्तन का समापन शनिवार को पूर्णाहूति के साथ किया गया। आयोजककर्ता प्रसादी पंडित ने बताया कि जमामो माता मंदिर के प्रांगण में गांव के सुख शांति व समृद्धि एवं कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हरेक वर्ष अखंड कीर्तन भजन का आयोजन किया जाता है। इस बार भी संक्रमण के मद्देनजर कम श्रद्धालुओं के उपस्थिति में की गई। बताया कि कई वर्ष पूर्व यहां डायरिया के प्रकोप से आठ लोगों की मौत हो गई थी और लोग यहां से इधर उधर भागने लगे थे।

उसी समय गांव के लोगों द्वारा विधि विधान से मां जमामो का मंदिर बनाकर मां को स्थापित किया गया था। इसके बाद यहां डायरिया का प्रकोप धीरे धीरे कम हो गया। उसी समय से हर वर्ष क्षेत्र की सुख शांति के लिए यहां अखंड कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। अखंड कीर्तन में कमलेश यादव, विजय राउत, सितेतर यादव, विशेषर यादव, किसुन यादव समेत कई लोगों का अहम योगदान रहा।