आकांक्षा कर्मी कल से करेंगे अनिश्चित कालीन हड़ताल, माले नेता ने की मजदूरों के साथ बैठक

गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र में सफाई का काम देखने वाली कम्पनी आकांक्षा वेस्ट मैनेजमेंट के कर्मी एक बार फिर कल से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे. बुधवार को माले गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने इसको लेकर मजदूरों के साथ एक बैठक की.

 

इसके बाद श्री सिन्हा ने लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने समर्थन किया. उन्होंने कहा कि हड़ताल पर अचानक जाना ठीक नहीं था, इसलिए संबंधित आवेदन देकर ही गुरुवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे.

कहा कि जो मांग 4 दिन पहले रखी गई थी उसमें 90% कार्यो में सुधार नहीं हुआ है. इसलिए हड़ताल होगी, जिसका जिम्मा नगरनिगम औऱ आकांक्षा पर होगी. कहा कि शहर गंदा रहता है, लेकिन आकांक्षा कंपनी अपनी मनमानी से बाज नहीं आती है.