राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आजसू ने बोला हल्ला, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

गिरिडीह : राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आजसू ने शुक्रवार को हल्ला बोला. राज्यव्यापी आंदोलन के अंतर्गत गिरिडीह में भी पार्टी कार्यकर्त्ता एकजुट हुए और रैली निकालकर जोरदार नारेबाजी करते हुए गिरिडीह सदर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. इस दौरान पार्टी के अगुवायों ने बीडीओ गणेश राजक को 11 सूत्री मांग से सम्बंधित एक ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन के माध्यम से पार्टी नेताओं ने ज़मीन संबंधित दाखिल-खारीज के लिए अंचल कार्यालय में जमा आवेदनों को अविलंब निष्पादन, पंजी 2 में दर्ज जीरो प्लॉट की समस्या का जल्द से जल्द उचित एवं आवश्यक कार्रवाई, अबुआ आवास चयन में पारदर्शिता, मनरेगा अंतर्गत संचालित सिंचाई कूप एवं अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन एवं भुगतान, छात्र-छात्राओं के छात्रवृति के लिए जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने में शीघ्रता, किसानों को खाद एवं बीज की आपूर्ति समय पर करने, प्रखण्ड में 24 घण्टे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, प्रखण्ड अंचल कार्यालय में पदस्थापित समस्त कर्मियों की उपस्थिति सरकारी नियमानुसर सुनिश्चित करने, सरकारी योजनाओं में प्रखण्ड आंदोलनकारियों एवं उनके परिवार के आश्रितों को प्राथमिकता दिए जाने, सभी पेंशनधारियों का भुगतान नियमित एवं निर्वाध रूप से करने, राशनकार्ड धारियों को राशन समय पर आपूर्ति की व्यवस्था, खराब पड़े सभी चापाकलों की जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की है.