तिसरी : प्रखंड के लोकाय थाना अंतर्गत नयनपुर गाँव में घरेलू विवाद में एक युवक ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली. मृतक का सीताराम विश्वकर्मा था. बताया जाता है कि सीताराम विश्वकर्मा का किसी बात को लेकर अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था. जिसके बाद पत्नी अपनी मायके चली गई. वहीं सीताराम ने गुस्से में आकर जहर खा लिया. स्थिति बिगड़ने पर जहर खाने की बात जानने पर स्वजनों ने इलाज हेतु स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए, लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया.
वहीं सूचना मिलने पर लोकाय थाना प्रभारी पप्पू कुमार दलबल के साथ मौके पर और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया.