विधायक के पहल के बाद मुफस्सिल क्षेत्र के बनियाडीह, बरवाडीह और उदनाबाद के मुख्य सड़कों का पीडब्ल्यूडी की टीम ने किया भौतिक सत्यापन

झामुमो जिला अध्यक्ष ने पूर्व विधायक और सरकार पर इन सड़कों का उपेक्षा का लगाया आरोप

गिरिडीह : विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के पहल पर रांची से आई pwd की टीम ने बरवाडीह से बुढियाखाद रोड, बुढियाखाद से सेंट्रलपीठ से कबरीबाद होते हुए बनियाडीह और बनियाडीह से मैन रोड से मुफ्फसिल थाना तक और अजीडीह से दुखिया महादेव रोड और दुखिया महादेव रोड से गांडेय तक के अलावे गादी श्रीरामपुर से होते हुए उदनाबाद, उदनाबाद से होते हुए जसपुर तक जर्जर हो चुके सड़कों का
भौतिक सर्वे किया ।

 

इस दौरान जिलाध्यक्ष संजय सिंह भी मौजूद थे,उन्होंने कहा कि ये तीनो सड़को की स्थिति बहुत बदतर है पूर्व के सरकार ने सिर्फ झारखंड का दोहन करने का काम किया है। पूर्व विधायक ने सिर्फ अपने चहेतों के लाभ दिलवाने के लिए गिरिडीह के जनता को गर्त में धकेल दिया, पहली बार गिरिडीह को काम करने वाला विधायक मिला है जिनकी अथक प्रयास से ये सड़को का निर्माण जल्द होगा।जिससे स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी।मौके पर अभय कुमार सिंह, दिलीप रजक, राहुल कुमार, भरत यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।