41 दिनों के बंदिश के बाद आज खुलें एसी-फ्रिज, फोन-कंप्यूटर, सोना-चांदी व घर बनाने की सामग्री के साथ जूते-चपप्ल की दुकानें

गिरिडीह : राज्य सरकार के द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह चलाए जाने के कारण झारखंड भर में कोरोना के मामले तेजी से घटे हैंँ।हेमंत सरकार ने समय रहते राज्य में स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह चलाकर दूसरे कोरोना संक्रमण की लहर पर काबू पाने में सफलता पाई है हालांकि राज सरकार ने 10 जून की सुबह 6:00 बजे तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि बढ़ा दी है लेकिन इस दौरान 15 जिलों में शर्तों के साथ कुछ जरूरी दुकानों को खोलने का भी फैसला लिया है

गिरिडीह में 41 दिनों के बाद गुरुवार को एसी,फ्रिज,फोन कंप्यूटर,सोना,चांदी,जूता,चप्पल आदि की दुकानें 2:00 बजे दिन तक खुले रहे।बाजार खुलने से बाजारों में एक विशेष तरह की रौनक देखी गई।41 दिनों तक घरों में रहने के बाद लोगों में दुकान खोलने का उत्साह भी देखा गया।दुकानदार से लेकर ग्राहकों तक में एक बार फिर पटरी पर लौटी अर्थव्यवस्था पर खुशी जाहिर की गई।