शादी होने बाद ससुराल नहीं, परीक्षा केंद्र पहुंची दुल्हन, चहुँ ओर हो रही है सराहना

गिरिडीह : निर्धारित तिथि पर धूमधाम से बारात आई. मंडप में बैठ विधि विधान से शादी का रस्म हुआ और सिंदूरदान के बाद दुल्हन ससुराल न जाकर सीधे परीक्षा केंद्र पहुंची और हिंदी विषय का परीक्षा दिया. नवविवाहिता के इस प्रयास की हर ओर सराहना की जा रही है. बता दें कि नव विवाहिता धनवार थाना इलाके के राजकुमार रजक की पुत्री मनीषा कुमारी है. जो कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय धनवार की छात्रा है.

शादी के बाद वह +2 बीरेंद्र अयन उच्च विद्यालय डोरंडा गयी और परीक्षा दिया. छात्रा के इस निर्णय के लिए केन्द्राधीक्षक बिनोद प्रसाद यादव, सहायक केन्द्राधीक्षक बिनोद कुमार, परीक्षा नियंत्रक मनीष कुमार शर्मा,शिक्षक चन्दन कुमार रजक समेत सभी कर्मियों ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि छात्राओं में पढ़ाई को लेकर जागरूकता बढ़ी है. पहले पढ़ाई तब सगाई के साथ साथ अब पहले परीक्षा तब ससुराल की भावना को बल मिल रहा है. कहा कि नारी सशक्क्तिकरण का यह बेहतरीन उदाहरण है. अन्य छात्राओं को भी मनीषा कुमारी से प्रेरणा लेनी चाहिए.