गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह मैगजीनिया में महिला की निर्ममता पूर्वक हत्या के बाद पुलिस द्वारा गहनता से मामले की जांच की जा रही है. घटना के बाद एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, बेंगाबाद इंस्पेक्टर कमलेश पासवान, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम, बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सदलबल के साथ मौके पर पहुंचे और अनुसंधान शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने वारदात स्थल समेत हर जगह पहुंच कर जांच पड़ताल किया.
इस बाबत एसडीपीओ ने बताया कि अलग अलग एंगल पर जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.
इधर पुलिस के साथ साथ स्थानीय लोग भी घटना को लेकर हतप्रभ है. इलाके में खौफ का माहौल है. हर किसी के जहन में ये सवाल कौंध रहा है कि आखिर क्यों महिला की हत्या की गयी. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही महिला का शव घर के पास पहुंचा लोगों का भारी हुजूम मौके पर उमड़ पड़ा. सभी लोग हत्यारे को जल्द जल्द पकड़ने की मांग पुलिस से कर रहे हैं.
देखें घटना से सम्बन्धित वीडियो ख़बर