सदर विधायक के सहयोग से अधिवक्ता संघ भवन को कराया गया सैनिटाइज

21 अप्रैल तक रखा गया है बंद

गिरिडीह : कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए गिरिडीह अधिवक्ता संघ भवन को बुधवार को स्थानीय विधायक सुदीव्य कुमार के सहयोग से सैनिटाइज करवाया गया। इस दौरान अधिवक्ता संघ भवन,एसडीओ कार्यालय के समीप बने शेड व उन तमाम जगहों को जहां अधिवक्ता गण बैठते थे उन्हें सैनिटाइज करवाया गया।

इस दौरान विधायक सुदीव्य कुमार भी मौजूद रहे। मौके पर उन्होंने सभी अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए संघ भवन को समय-समय पर सैनिटाइज किया जाएगा।

वहीं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने कहा कि कोरोना का दूसरा लहर काफी खतरनाक है। इसे देखते हुए वाकलत खाना को 21 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है और पूरे संघ भवन को सैनिटाइज करने के बाद पुनः 22 अप्रैल को खोला जाएगा।

महासचिव चुन्नूकांत ने भी सभी अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि कोरोना काल में अधिवक्ता संघ भवन को समय-समय पर सैनिटाइज करवाया जाता रहेगा।