माहवारी स्वच्छता के प्रति किशोरियों को किया गया जागरूक

गावां :  मुस्लिम टोला में शनिवार को माहवारी स्वच्छता दिवस के मौके पर किशोरियों को जागरूक किया गया। किशोरियों को शरीर के सभी अंगों को साफ रखने को लेकर शपथ दिलाई गई। मौके पर बिटीटी राजदा खातून ने बताया कि मासिक धर्म में व्यक्तिगत स्वच्छता बहुत महत्वपूर्ण है। मासिक चक्र के दौरान शरीर के सभी अंगों को हमेशा साफ रखते हुए नियमित रुप से स्नान करना चाहिए। कहा कि उत्सर्जन के बाद आगे से पीछे की ओर सफाई करें, विपरीत दिशा में सफाई नहीं करनी चाहिए, नहीं तो संक्रमण हो सकता है। सेविका गुलशन आरा ने कहा कि माहवारी के दौरान साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। स्वच्छता हमें कई बीमारियों से बचाती है। खुद भी स्वच्छ रहें और अपने आसपास के लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करें।
मौके पर नुशरत परवीन आदि उपस्थित थीं।