अवैध बालू उठाव पर प्रशासनिक कार्रवाई, 9 ट्रैक्टर जब्त, हिरासत में चालक

गिरिडीह: जिले भर में नदी घाटों से अवैध रूप बालू उटाव कारोबार धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है। वहीं सोमवार को इस मुद्दे पर प्रशासन एक्शन में आई और कार्रवाई की। बताया गया कि लगातार मिल रहे सूचनाओं के बाद उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के आदेश पर प्रशासनिक टीम ने छापेमारी की।

छापेमारी के क्रम में वनखंजो नदी पुल के नीचे से 9 ट्रैक्टर पकड़ा गया। कार्रवाई से धंधेबाजों में हड़कंप मच गया। इस दौरान कुछ तो मौके से भाग निकले वहीं कुछ चालकों को पुलिस ने पकड़ लिया है।

इस बाबत प्रशिक्षु आईएएस सैय्यद रियाज अहमद ने बताया कि सूचना मिली थी कि वनखंजो नदी पुल के नीचे से बालू की चोरी हो रही है। सूचना के बाद उपायुक्त के निर्देशानुसार एक टीम गठित किया गया। जिसके बाद टीम ने छापेमारी की। छापेमारी में पचम्बा थाना प्रभारी और मुफ्फसिल पुलिस को भी सम्मिलित किया गया था। बताया कि 9 ट्रैक्टर को रंगे हाथ बालू लोड करते या लोड करने के लिए खड़े रहने पर पकड़ा गया है। कुछ चालकों को भी पकड़ा गया है। कहा कि अभियान शुरू हो गया है जो आगे भी जारी रहेगा।

छापेमारी में प्रशिक्षु आईएएस सैय्यद रियाज अहमद, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीएमओ सतीश नायक,नगर थाना , पचम्बा थाना, मुफ्फसिल थाना की पुलिस शामिल थी।