भ्रूण परीक्षण व अबॉर्शन करने को लेकर कार्रवाई, प्रीति जांच घर को किया गया सील

गिरिडीह : पचम्बा थाना क्षेत्र के बोड़ो में संचालित प्रीति जांच घर को गुरुवार को एसडीएम के आदेश के बाद कार्यपालक दंडाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने सील कर दिया।

बता दें कि शिकायत पर सिविल सर्जन ने पूर्व में क्लीनिक जांच किया था। जिसमें भ्रूण परीक्षण और अबॉर्शन की बात सामने आई थी। इसके बाद सिविल सर्जन के प्रतिवेदन पर गुरुवार को अन्य अधिकारियों के साथ दंडाधिकारी ने क्लीनिक को सील कर दिया। मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी ने कहा कि आगे विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।