गावां : प्रखंड स्थित पिहरा सुंडी टोला निवासी राजकुमार साव ने गावां थाना में आवेदन देकर विवादित जमीन पर काम करने का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा गया है कि पिहरा मौजा में खाता संख्या 136 प्लॉट 5814 रकवा दो डिसमिल जो मेरी खातियानी जमीन है। जमीन पर धारा 144 लगा था।
उक्त मामला अनुमंडल में चल रहा है। बावजूद मेरे पड़ोसी जहुरी साव वगैरह बल पूर्वक उक्त जमीन पर कार्य कर रहे हैं। भुक्तभोगी ने काम को रुकवाने का अनुरोध किया है। कहा कि उक्त मामले को ले पिछले दिनों पूर्व विधायक राजकुमार यादव के नेतृत्व में भाकपा माले का एक शिष्टमंडल थानेदार से मिल कर इस प्रकार के मामलों में तवरित कार्रवाई की मांग की थी। इसके बावजूद काम जारी है।