दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने और नियम विरूद्ध तालाक के मामले में आरोपी पति गिरफ्तार

दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने और नियम विरूद्ध तालाक के मामले में आरोपी पति गिरफ्तार

धनवार : थाना क्षेत्र के परसन ओपी स्थित श्रीरामडीह में विवाहिता सीमा परवीन द्वारा पति समेत अन्य ससुरालवालों पर दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने और फिर बेटी होने के बाद नियम विरूद्ध तालाक दिए जाने का आरोप मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पति शहबाज रजा को गिरफ्तार कर लिया है.

इस बाबत खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार महतो ने बताया कि सीमा परवीन ने पति शहबाज रजा, शहनवाज आजाद, अरबाज रजा, नुरजहाँ खातुन व चाँदनी प्रवीण के खिलाफ आवेदन देकर आरोप लगाया था. आरोप के बाद कांड दर्ज कर अनुसंधानकर्ता द्वारा जांच शुरू की गयी. इसके बाद मामला सही पाया गया और फिर कार्रवाई करते हुए मनसाडीह चौक से शहबाज रजा को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं शेष अभियुक्त गिरफ्तारी के डर से घर से फरार है, जिनके विरूद्ध छापामारी की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.