एकाउंट ऑफिसर ने अनाथ बच्चों के साथ मनाई जन्मदिन की खुशियां

गिरिडीह : आमतौर पर जन्मदिन पर लोग बड़ी बड़ी पार्टियों का आयोजन कर नाते रिश्तेदारों के साथ खुशियां मनाते हैं। मगर शहर के अलकापुरी स्थित संगीता पूरी के रहने वाले सुधीर कुमार ने जन्मदिन की खुशियां अनाथ बच्चों के साथ मनाई।

गिरिडीह में सीनियर डिविज़नल एकाउंट ऑफिसर आरसीडी के पद पर कार्यरत सुधीर कुमार ने लखारी स्थित मिशनरी ऑफ चैरिटी के बच्चों के साथ अपने जन्मदिन को मनाया। इसको लेकर वे अपनी पत्नी आदि के साथ मिशनरी पहुंचे और वहां के बच्चों के बीच बेबी केअर प्रोडक्ट, खाने के सामान, चॉकलेट आदि का वितरण किया। इतना ही नहीं मौके पर केक काटकर उन्होंने अपनी जन्मदिन की खुशियां मनाई। वहीं मौके पर मिशनरी की सिस्टर ने सुधीर कुमार को बुके देकर जन्मदिन की बधाई दी।