गिरिडीह : स्वामी विवेकानंद की जयंती और युवा दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह इकाई द्वारा चलाये जा रहे साफ़- सफाई अभियान के तहत रविवार को भी शहर के अलग अलग स्थानों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई की गई। स्वच्छता अभियान के तहत बिरसा चौक, महाराजा अग्रसेन चौक,गांघी चौक, भगत सिंह चौक इत्यादि जगहों की साफ सफाई की गई।
मौके पर नगर SFD प्रमुख रोशन ने बताया कि अभाविप गिरिडीह इकाई के द्वारा चल रहे महापुरुषों की प्रतिमाओं का साफ़- सफाई अभियान का आज दूसरा दिन है। हम विघार्थी परिषद के कार्यकर्ता यह अभियान चलाकर समाज में जागरूकता फैलाना का काम करने के साथ -साथ उनको साफ़- सफाई का महत्व भी बता रहे। जिससे हमारा समाज और देश स्वस्थ, समृद्ध और खुशहाल बनें।