गिरिडीह : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह इकाई के द्वारा बुधवार को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गयी।विधार्थी परिषद के सदस्यों ने अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान अभाविप के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
मौके पर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष सिंह ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन को समझना एवं उनके विचारों पर चलना यह अपने आप में एक नए युग के निर्माण जैसा है।
इस मौके पर नगर सहमंत्री अक्षय कुमार, मीडिया प्रभारी अंकित राज, नगर प्रमुख रोशन चंद्रवंशी, कॉलेज कार्यकारणी सदस्य राजेश कुमार, अभिजीत कुमार, राहुल राणा, अभिषेक वर्मा, कृष्ण कुमार, सौरभ सुमन, ऋषि यादव, विशाल यादव, सचिन कुमार, गोलु कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।