ओपनकास्ट खदान में दबकर एक शख्स की मौत

गिरिडीह : ओपनकास्ट खदान में कोयला चोरी करने घुसे एक शख्स की मौत हो जाने की सूचना है। हालांकि खबर लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हुआ था। बताया जाता है कि अवैध खंता में शख्स कोयला चुराने घुसा था। उसी वक्त चाल धंस गया और उसमें दबकर उसकी मौत हो गई।

मंगलवार की सुबह मामले की सूचना पर ओपेनकास्ट माइंस मैनेजर अनिल पासवान दलबल के साथ पहुंचे और पूरे क्षेत्र को खंगाला वहीं एसडीपीओ अनिल सिंह, परियोजना पदाधिकारी बिनोद कुमार, मुफ्फसिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर दलबल के साथ पहुंचे और जांच की। मगर कोई सुराग नहीं मिल पाया है।