गिरिडीह : बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग के चपुआडीह में बाइक व ट्रक में टक्कर हो जाने से बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। बाइक सवार युवक सुनील दास गांडेय थाना क्षेत्र के राताबहियार गांव का रहने वाला है।
घटना के संबध में बताया गया की रविवार को छड़ लदी ट्रक गिरिडीह से देवघर जा रही थी,तभी चपुआडीह में पीछे से बाइक ने ट्रक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना पर बेंगाबाद थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा व बीके सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवक को गिरिडीह अस्पताल पहुंचाया। वहीं बेंगाबाद पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है।