हिरोडीह : झारखंधाम मुख्य मार्ग के झारखंडी स्थित हीरो शोरूम के सामने रविवार दोपहर दो बाइक के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर में एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक हीरोडीह थाना क्षेत्र के बदडीहा निवासी सूरज कुमार है.
घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक बदडीहा से झारखंडी जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए गिरिडीह भेजा गया है.