रांची : 7th JPSC Exam 2020 को राज्य सरकार के द्वारा रद्द कर दिया गया है। कार्मिक विभाग ने परीक्षा को लेकर भेजी गई अनुशंसा को वापस ले लिया है। आरक्षण का प्रावधान नहीं होने की वजह से राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है।
बताया जा रहा है कि पांचवीं व छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षाओं में आरक्षण को लेकर हुए विवाद, अभ्यर्थियों की शिकायतों तथा प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में संशोधन को लेकर हाईकोर्ट में दाखिल याचिकाओं का जिक्र करते हुए सरकार द्वारा उक्त निर्णय लिए जाने की बात कही जा रही है। बता दें कि बुधवार को ही सातवीं सिविल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर घोषणा की गई थी। घोषणा के मुताबिक 1 से 30 मार्च तक फॉर्म भरे जाने थे।